Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन रणजी मुकाबलों के लिए टीम का मुख्य कोच लगभग मिल गया है। सूत्रों के हवाले से पूर्व क्रिकेट अरविंद कपूर और कई बार चयन समिति के अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाने वाले अरविंद कपूर को यूपी सीनियर टीम का मुख्य कोच बनाया जाएगा। जबकि उनके सहयोग में शहर के मो.आमिर को सहायक कोच के दौर में जिम्मेदारी निभाते हुए दिखा जा सकता है।वही यूपी रणजी टीम के कप्तान की कमान करन के हाँथो सौंपी गयी है।
यूपीसीए की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा यूपीसीए की एजीएम में की जाएगी, जोकि अक्तूबर के अंत में होगी।हालांकि इससे पहले मुख्य कोच और सहायक कोच 15 अक्तूबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले पहले रणजी मुकाबले में यूपी टीम के साथ जिम्मेदारी निभाते हुए देखे जा सकते हैं