Kanpur ।हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं के साथ उसमें शिकार होने वाले विद्यालयों के वाहनों से चिंतित स्नातक विधायक ने सदन में अवैध कट का प्रश्न उठा कर समस्या का स्थाई समाधान की मांग की। इस दौरान एमएलसी अरुण पाठक के प्रश्न पर परिवहन मंत्री सही उत्तर नहीं दे पाए।
कानपुर देहात के अधिकारियों द्वारा जनपद में कोई अवैध कट न होने की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर माननीय विधायक ने आश्चर्य व्यक्त किया । जबकि सदन के माध्यम से साक्ष्यों के बाद भी गलत जवाब भेजने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर करवाई किए जाने की मांग की है।
मालूम हो कि नगर, कानपुर देहात, उन्नाव का प्रतिनिधित्व एमएलसी अरुण पाठक करते है। उनके क्षेत्र में अवैध कट के चलते स्कूल वाहनों के साथ बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर प्रश्न सदन में उठाया। परिवहन सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण के लिए परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला विद्यालय सुरक्षा समिति की बैठक में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों को विशेष सदस्य के रूप में आमंत्रित करने हेतु समस्त जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया था।
लेकिन अपनी अक्षमता छिपाने के लिए जनप्रतिनिधियों को बैठक में नहीं बुलाया गया। जिसको लेकर विधायक अरुण पाठक ने सदन के माध्यम से परिवहन मंत्री से सवाल किया। जिस पर उन्होंने पत्र जारी किए जाने की बात। स्वीकार की। जब माननीय जनप्रतिनिधि ने नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे पर बने अवैध कट के विषय में पूछा तो कही भी हाइवे पर अवैध कट न होने की जानकारी माननीय सदस्य को दी गई।सदन में उन्होंने प्रमाण भी प्रस्तुत किया