Kanpur। केसीए से आबद्ध व काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से प्रथम स्व. अरुण अवस्थी टी-20 क्रिकेट
टूर्नामेंट में गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें बीसीए क्लब ने खेरापति को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में खेरापति ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन बनाए। टीम से रजत मिश्रा ने 32 रन, शशांक सिंह 22 रन आदित्य ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनिंदर सिंह ने तीन, गौरी और विद्युत शुक्ला ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए क्लब ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जीत में शिवांश शर्मा ने 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी, मनिंदर सिंह ने 30, बृजेश कुमार राय ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रामबाबू सिंह ने दो, मनीष मल्होत्रा व लव पांडे ने एक-एक विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मनिंदर सिंह को दिया गया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच 21 नवंबर को किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर वंडर्स क्लब और एन यूर्थ के बीच सुबह दस बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव राहुल सिंह ने दी।


