Kanpur । तृतीय अजय शर्मा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में छह विकेट की जीत हासिल कर कानपुर साउथ की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को साउथ मैदान किदवई नगर में खेले गए मुकाबले में कानपुर साउथ ने तरुण एकादश को पराजित किया।
टी-20 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए तरुण एकादश ने 20 ओवर में विदित जोशी के 35 व पीयूष के 24 रनों की पारी के बदौलत 127 रन बनाए। गेंदबाजी में कानपुर साउथ की ओर से अनुज पाल व एकलव्य ने तीन-तीन व अभिषेक ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर साउथ ने चार विकेट के नुकसान पर 16.1 ओवर में आसान जीत हासिल की। साउथ एकादश की ओर से अंश ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली।
उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज अमन ने 35 रन बनाकर दिया। मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अंश तिवारी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार रवि तिवारी व अनुज दुबे ने दिया।


