Kanpur । आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में आयोजित स्टैग ग्लोबल टीएसएच चौथी उत्तर प्रदेश स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। सीनियर वर्ग के फाइनल मैच में पुरुष वर्ग में अंश सबरवाल और महिला वर्ग में आरती चौधरी ने खिताब अपने नाम किया।

पुरुष वर्ग के फाइनल में सहारनपुर के अंश सबरवाल ने प्रयाग के कौशिक चेत्री को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तो, महिला वर्ग में गाजियाबाद की आरती चौधरी ने हमवतन खिलाड़ी दिशा को 8-11, 11-7, 4-11, 11-9, 11-5 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

युवा वर्ग (अंडर-19) बालक वर्ग में आगरा के मौलिक चतुर्वेदी ने कानपुर के अद्वित गुप्ता को हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में गाजियाबाद की यशिका तिवारी ने वाराणसी की अनोखी केशरी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
जूनियर वर्ग (अंडर-17) बालक वर्ग में मुंबई के विक्रांत कटियाल ने गौतमबुद्ध नगर के युवान पांडे को हराकर चैंपियन बने, जबकि बालिका वर्ग में गौतमबुद्ध नगर की समृद्धि शर्मा ने आगरा की सुहानी अग्रवाल को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हुए पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक श्रीराम, एमएलसी विधायक अरुण पाठक, यूपीटीटीए के अध्यक्ष संजीव पाठक, गीता टंडन कपूर व ब्रज मोहन सिंह ने किया।
श्रेष्ठ कार्य करने के लिए पराग अग्रवाल, अर्चना पांडे, अमित श्रीवास्तव, डॉ.अभिषेक बाजपेई, सुनील टंडन, अजय भाटिया, अनिल गुप्ता का भी सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में सचिव संजय टंडन, जॉइंट सेक्रेटरी सुनील सिंह,अनुराग जायसवाल, आशुतोष,सत्यम झा,अविनाश यादव, सौरभ श्रीवास्तव,केशव द्विवेदी आदि मौजूद रहे।