Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsKanpur: मंडलीय वेटलिफ्टिंग में अंश, अमन, आयुषी, काजल ने जीता स्वर्ण

Kanpur: मंडलीय वेटलिफ्टिंग में अंश, अमन, आयुषी, काजल ने जीता स्वर्ण

Share

Kanpur: कानपुर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन और कानपुर मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में अर्मापुर स्टेट के आरमरीना स्टेडियम में आयोजित मंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को किया गया।

जिसमें फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कानपुर जिला वेटलिफि्टंग संगठन के सचिव कौशलेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। विजेता टीमों को डॉ. शैलेंद्र दीक्षित ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मनोज उपाध्याय, कुलदीप शर्मा, विजय शंकर सिंह, सर्वेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, मोतीलाल, सुरेश त्रिवेदी, विनय अवस्थी, जगतारण सिंह, हरिओम ओझा, राजेश सिंह, अमर सिंह, शिव यादव आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम

पुरुष वर्ग में 55किग्रा. भार वर्ग में ग्रीनपार्क के अंश शुक्ला प्रथम, आईआईटी के करन द्वितीय और आईआईटी के हरीश चौधरी तृतीय रहे। 61 किग्रा. भार वर्ग में सीएसजेएमयू के सुमित शर्मा प्रथम, केडब्लूए के जितेंद्र द्वितीय व घाटमपुर के रचित यादव तृतीय रहे। 67किग्रा. भार वर्ग में सीएसजेएमयू के अमन प्रथम, सीएसजेएमयू के हर्षित वर्मा द्वितीय व केडब्लूए के भगवानदास तृतीय रहे। 73किग्रा.भार वर्ग में केडब्लूए के सत्यम सिंह प्रथम, सीएसजेएमयू के मो. गुलामुद्दीन खान द्वितीय और सीएसजेएमयू के शिवम यादव तृतीय रहे। 81किग्रा. भार वर्ग में केडब्लूए के मुकेश साहू प्रथम, आईआर्टटी के ध्रुव शेट्टी द्वितीय और केडब्लूए के शिवा सिंह तृतीय रहे। 89 किग्रा. भार वर्ग में केडब्लूए के हर्षित माहेश्वरी प्रथम, सीएसजेएमयू के ओमकार शुक्ला द्वितीय व केडब्लूए के यश मोर्या तृतीय रहे। 96किग्रा. भार वर्ग में सीएसजेएमयू के रजत प्रथम, केडब्लूए के आर्यन सिंह द्वितीय और केडब्लूए के यशवंत श्रीवास्तव तृतीय रहे। 102 किग्रा. भार वर्ग में आईआईटी के श्री सनाथन प्रथम, 109 किग्रा. भार वर्ग में केडब्लूए हरिओम ओक्षा प्रथम, 109 से अधिक भार वर्ग में केडब्लूए के उत्कर्ष गुप्ता प्रथम रहे। बालिका वर्ग में 45 किग्रा. भार वर्ग में केडब्लूए की आयुषी प्रथम, ग्रीनपार्क की श्रद्धा द्वितीय रहीं। 64किग्रा. भार वर्ग में सीएसजेएमयू की काजल राजपूत प्रथम, केडब्लूए की सृष्टि रायजादा द्वितीय रहीं। 71 किग्रा. भार वर्ग में आईआईटी की बनदिता राउन प्रथम रहीं। 87 किग्रा. भार वर्ग में सीएसजेएमयू की प्रज्ञा मिश्रा प्रथम रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR