Thursday, October 23, 2025
HomeकानपुरKanpur : पोषणयुक्त समाज बनाने मेआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका सराहनीय:प्रतिभा शुक्ला

Kanpur : पोषणयुक्त समाज बनाने मेआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका सराहनीय:प्रतिभा शुक्ला

पोषण माह के समापन पर 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 5 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार तथा 11गंभीर कुपोषि बच्चों को दो औषधीय किट
उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 12 सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Kanpur ।मोतीझील स्थित लान नंबर 3 में पोषण माह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला* ने कहा कि कुपोषण से मुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और जनसामान्य मिलकर इसे अपनी सामूहिक जिम्मेदारी समझें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी इन कार्यकत्रियों ने अपनी सेवाओं से समाज को सुरक्षित रखने का उल्लेखनीय कार्य किया था और आज भी पोषणयुक्त समाज बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय है।

#kanpurमंत्री ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित मेलों और स्वास्थ्य शिविरों में आशा कार्यकर्ताओं की भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता में लगातार वृद्धि हो रही है। आजीविका मिशन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब महिलाएँ स्वावलंबी बनेंगी तो परिवार और समाज दोनों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि आज की नारी आत्मनिर्भर बनेगी तो निश्चित ही अपने परिवार को सबल और समाज को समर्थ बना सकेगी।

#kanpurराज्य मंत्री और अतिथियों ने 5 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई तथा 5 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। इसी क्रम में 11 सैम (गंभीर कुपोषित) बच्चों को औषधीय किट प्रदान की गई। मंच पर प्रस्तुति देने वाले सात बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।पोषण माह और मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 12 सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार हुआ।कार्यक्रम स्थल पर लगे स्वदेशी मेला का राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भ्रमण किया, जिसमें प्रदेश भर के कारीगरों और उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है।उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया और नागरिकों से अपील की कि दीपावली की खरीदारी में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीद न केवल कारीगरों को प्रोत्साहित करेगी बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी नई गति प्रदान करेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिन्हा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका, जिला समन्वयक शैल शुक्ला, बाल विकास परियोजना अधिकारी रत्ना, आस्था एवं अविरल पुष्पा उपस्थित रहीं। यूनिसेफ के मंडलीय प्रतिनिधि आशीष शुक्ला ने भी सहभागिता की और पोषण माह अभियान को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...