Kanpur । शतरंज एसोसिएशन कानपुर की ओर से सोमवार को जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुई द्वितीय कनक विश्नोई मेमोरियल महिला शतरंज प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले खेले गए। पांच वर्गों में हुई प्रतियोगिता में अनामिका, अग्रिमा, आद्या, अनन्या व मायरा ने जीत हासिल की।
कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि महिला अंडर-19 वर्ग में अनामिका को पहला, अनुदिशा को दूसरा व कनिका पांडे तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-19 से कम आयुवर्ग में अग्रिमा को पहला, अंशिता शैली को दूसरा व अन्वी को तीसरा स्थान मिला।
अंडर-17 वर्ग में आद्या पहले, अनन्या दूसरे व शैफाली तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-13 वर्ग में अनन्या को पहला, अनन्या अवस्थी को दूसरा तथा सान्वी को तीसरा स्थान मिला। अंडर-9 वर्ग में मायरा गुप्ता पहले, एलिस गोस्वामी दूसरे व दृशा तीसरे स्थान पर रहीं।


