Wednesday, January 21, 2026
HomeकानपुरKanpur : अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई,दो छात्रों की मौत

Kanpur : अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई,दो छात्रों की मौत

कल्याणपुर बिठूर रोड पर देर रात हुआ हादसा

Kanpur ।कल्याणपुर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार एक बार फिर देा युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गई।देर रात कल्याणपुर बिठूर रोड पर तेज रफ्तार कार एक पेड़ से जा टकराई,हादसे में कार में सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

#kanpur

जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसे चला रहा युवक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह पेड़ से टकरा गई।मृतक छात्रों की पहचान कन्नौज निवासी प्रथम पांडेय और आकाश यादव के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि प्रथम पांडेय सीएसजेएम विश्वविद्यालय से ऑप्टोमेट्री का कोर्स कर रहा था, जबकि आकाश यादव महाराणा प्रताप कॉलेज से डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था।

देर रात करीब डेढ़ बजे सभी मंदिर दर्शन की बात कहकर निकले ​थे, जिसके बाद बिठूर रोड पर उनकी कार पेड़ से जा टकराई,इसमें प्रथम की मौके पर मौत हो गई जबकि आकाश का सर्वोदयनगर स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।हादसे में घायल दो अन्य छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिस कार से एक्सीडेंट हुआ,उसकी विंड स्क्रीन पर भाजपा के नगर अध्यक्ष का स्टीकर चिपका हुआ है।वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...