कल्याणपुर बिठूर रोड पर देर रात हुआ हादसा
Kanpur ।कल्याणपुर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार एक बार फिर देा युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गई।देर रात कल्याणपुर बिठूर रोड पर तेज रफ्तार कार एक पेड़ से जा टकराई,हादसे में कार में सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसे चला रहा युवक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह पेड़ से टकरा गई।मृतक छात्रों की पहचान कन्नौज निवासी प्रथम पांडेय और आकाश यादव के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि प्रथम पांडेय सीएसजेएम विश्वविद्यालय से ऑप्टोमेट्री का कोर्स कर रहा था, जबकि आकाश यादव महाराणा प्रताप कॉलेज से डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था।
देर रात करीब डेढ़ बजे सभी मंदिर दर्शन की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद बिठूर रोड पर उनकी कार पेड़ से जा टकराई,इसमें प्रथम की मौके पर मौत हो गई जबकि आकाश का सर्वोदयनगर स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।हादसे में घायल दो अन्य छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिस कार से एक्सीडेंट हुआ,उसकी विंड स्क्रीन पर भाजपा के नगर अध्यक्ष का स्टीकर चिपका हुआ है।वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।


