Kanpur । श्री ओमर वैश्य समाज सेवी संस्था द्वारा आयोजित जगन्नाथ प्रीमियर लीग में रविवार रात को खेले गये मुकाबले में अमरज्योति स्ट्राइकर्स ने रामकृष्ण को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। इसके अलावा अन्य दो मुकाबले बारिश के कारण सम्पन्न नहीं हो सके।
खेले गये मुकाबले में अमरज्योति स्ट्राइकर्स ने मैन ऑफ द मैच अनुभव गुप्ता के शानदार खेल के दम पर रामकृष्ण रॉयल्स को हराकर दो अंक हासिल करने के साथ ही अंतिम-4 में अपना स्थान भी सुनिश्चित किया। इस मौके पर अध्यक्ष किशन लाल गुप्ता, महामंत्री गोविंद ओमर, मंत्री विष्णु गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश ओमर, कार्यक्रम प्रबंध अर्पित गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शाश्वत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

