Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur : जोन-ए क्रिकेट में एलेनहाउस की धमाकेदार जीत, मंटोरा भी विजयी

Kanpur : जोन-ए क्रिकेट में एलेनहाउस की धमाकेदार जीत, मंटोरा भी विजयी

Kanpur । कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) जोन-ए क्रिकेट टूर्नामेंट बालक में शुक्रवार को दूसरे दिन पांच मुकाबले खेले गए। चौबेपुर स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल में खेले गए पहले मैच में एलेनहाउस स्कूल ने द जैन इंटरनेशनल स्कूल को दस विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल ने इंटरनेशनल सेंटर को दस रन से मात दी।

#kanpur

तीसरे मैच में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने सर पदमपत सिंहानिया स्कूल को रोमांचक मैच में दो रन से हराया।चौथे मैच में डीपीएस आजादनगर के न आने पर डीपीएस कल्याणपुर को वॉकओवर के साथ विजेता घोषित किया गया। पांचवें मैच में मंटोरा स्कूल ने वीवीआईपी स्कूल को 15 रन से पराजित किया।

दूसरे दिन मुकाबलों की शुरुआत से पहले विन्यास पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वरुण कटियार, प्रिंसिपल शायला वली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। संचालन पीटीआई अरुण शर्मा ने किया। इस मौके पर आकांक्षा दीक्षित, नारायण गौड़ आदि मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...