Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : आईपीएल के बाद लगेगा केपीएल का तड़का

Kanpur : आईपीएल के बाद लगेगा केपीएल का तड़का

कानपुर प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आयोजन जून माह में किया जायेगा
लीग में छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को सीधा मिलेगी यूपी टी-20 नीलामी में जगह

Kanpur । देश की पहली सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग का तमगा हासिल कर चुकी कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के दूसरे सीजन के आयोजन का ऐलान हो चुका है। यह लीग इस बार जून माह में आयोजित की जायेगी हालांकि अभी इसकी फाइनल तिथी घोषित नहीं हुई नहीं है लेकिन यह बताया गया है कि इसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की समाप्ति के एक सप्ताह बाद शुरू किया जायेगा।

यूपी टी-20 लीग और केपीएल के चेयरमैन डा.संजय कपूर ने बताया कि पिछले वर्ष हमने सफलतापूर्वक लीग का आयोजन कर इसे देश की सबसे बड़ी लीग बनाने का जो मुकाम हासिल किया है उसे बरकरार रखा जायेगा। दूसरे सीजन की रणनीति बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले वर्ष मार्च माह में आयोजित हुई लीग में बोर्ड परीक्षाओं व रमजान त्योहार के कारण कई खेल प्रेमी केपीएल के रोमांच को देखने से वंचित हो गये थे।

 

जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार केपीएल का आयोजन आईपीएल की समाप्ति के एक सप्ताह बाद किया जायेगा। लीग में इस बार भी छह टीमें शामिल होंगी। जिसमें दो नई टीमें शामिल की जा सकती हैं। इस बार खिलाड़ियों की पर्स वेल्यू को भी बढ़ाया जायेगा साथ ही केपीएल में छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को सीधा यूपी टी-20 लीग की नीलामी में जगह मिलेगी।

 

डा.कपूर ने बताया कि इस बार भी लीग ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगी। हालांकि पहले मैच का समय जरूर बदलेगा क्योंकि गर्मी का समय होगा इसलिए संभवतः पहला मैच सायं 4.30 बजे से शुरू किया जाए।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...