Kanpur । बीसीसीआई की अंडर–23 पुरुष स्टेट ‘ए’ वनडे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को सात विकेट से मात दी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कानपुर के बल्लेबाज आदर्श सिंह की 91 रनों की दमदार पारी टीम की जीत का आधार बनी।
कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 306 रन बनाए। कप्तान अन्नेश्वर गौतम ने 94 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 118 रन, प्रखर चतुर्वेदी ने 54 रन और कार्तिकेय ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली। यूपी की ओर से कार्तिक यादव और विजय कुमार ने तीन-तीन विकेट, अब्दुल रहमान ने दो तथा रितुराज शर्मा ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार शुरुआत की। आदर्श सिंह ने 82 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 91 रन, काव्य तेवतिया ने 70 गेंदों पर 53 रन, समीर रिजवी ने 45 गेंदों पर 61 रन तथा रितुराज शर्मा ने 68 गेंदों पर नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
टीम ने 46.4 ओवर में तीन विकेट पर 307 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। कर्नाटक की ओर से समित द्रविड, ध्रुव प्रभाकर और हार्दिक राज को एक-एक विकेट मिला।इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश टीम ने प्रतियोगिता में चार अंक अपने नाम किए।


