Kanpur । एसीएमए ऑटोमेकेनिका नई दिल्ली 2026, ऑटोमोटिव सर्विस और आफ्टरमार्केट इंडस्ट्री के लिए भारत का इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 5-7 फरवरी 2026 को यशोभूमि (आईआईसीसी), द्वारका में होगा, जो 19 देशों के 800 से ज़्यादा एग्जीबिटर्स के साथ अब तक का सबसे बड़ा एडिशन होगा।
यह बड़ा एडिशन इंडस्ट्री की मज़बूत गति के चलते हो रहा है। भारत की ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स इंडस्ट्री ने पिछले साल 8 प्रतिशत निर्यात बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि घरेलू आफ्टरमार्केट वित्तवर्ष 2025 में 6 प्रतिशत बढ़ा, जिसका कारण पुरानी गाड़ियों की बढ़ती संख्या, सर्विस नेटवर्क का बढ़ता फॉर्मलाइज़ेशन, डिजिटल और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर चैनलों को अपनाना है।
2026 एडिशन का पैमाना भारत में एक सोर्सिंग हब और एक हाई-ग्रोथ आफ्टरमार्केट के रूप में बढ़ती ग्लोबल दिलचस्पी को दर्शाता है।श्री विन्नी मेहता, डायरेक्टर जनरल, ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) ने कहा कि “एसीएमए के लिए, यह इवेंट सिर्फ़ प्रोडक्ट्स दिखाने के बारे में नहीं है, बल्कि भारत को क्वालिटी-ड्रिवन, टेक्नोलॉजी-आधारित आफ्टरमार्केट सॉल्यूशंस के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में पेश करने के बारे में है।”
उन्होंने कहा कि “ज़्यादा लोकलाइज़ेशन, बेहतर एक्सपोर्ट क्षमता और एमएसएमई, टियर-1 सप्लायर्स और ग्लोबल ब्रांड्स की भागीदारी के साथ, आफ्टरमार्केट लगातार ज़्यादा वैल्यू और इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है।”प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रमुख भारतीय निर्माताओं में एम्पल ऑटो टेक, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), एलोफिक इंडस्ट्रीज, जेके फेनर इंडिया, मैन+हम्मेल फिल्टर, मिंडा कॉर्पोरेशन (स्पार्क मिंडा), एनआरबी बेयरिंग्स, शेफ़लर इंडिया, एस के एफ इंडिया, विन्नी केमिकल्स और जैडएफ इंडिया जैसी कंपनियाँ शामिल हैं।


