Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एसएन सेन पीजी कॉलेज में किया गया। शुभारंभ प्राचार्या प्रो. सुमन व मुख्य अतिथि मो. उमर ने किया। प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राइफल में आकांक्षी यादव व उत्तम सिंह राठौड़ पहले, प्रतीक्षा व अभिजीत सिंह दूसरे और पलक व हीरामन सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री पिस्टल में अभिषेक यादव और पलक द्विवेदी विजेता बने। 25 मीटर पिस्टल में पलक द्विवेदी और 50 मीटर राइफल में अंशिका विजेता बनीं। 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक यादव व शिवांगी पहले, तुषार सिंह व सृष्टि दूसरे और मोहित यादव व पलक तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर अभय, मयंक, शैलेश, तारा, शाहिद, निमिषा, डॉ. श्रवण आदि मौजूद रहे।