Tuesday, December 16, 2025
HomeखेलKanpur : अमेठी के लाल ने कर दिया कमाल आईपीएल मिली ऑक्शन...

Kanpur : अमेठी के लाल ने कर दिया कमाल आईपीएल मिली ऑक्शन में प्रशांतवीर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा

मैनपुरी से की शुरुआत, सहारनपुर में सात साल रहकर हासिल की क्रिकेट में महारथ

Kanpur । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2026 के लिए मंगलवार को हुए मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के 20 वर्षीय प्रशांतवीर ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया। प्रशांतवीर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 30 लाख के बेस प्राइस से 47 गुना अधिक 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके साथ कार्तिक शर्मा को भी चेन्नई ने इतने ही रुपए में खरीदा। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।

प्रशांत वीर की प्राथमिक शिक्षा ब्लॉक संग्रामपुर के भारद्वाज एकेडमी एवं केपीएस स्कूल में हुई। प्राथमिक शिक्षा के ही दौरान इन्हें क्रिकेट के प्रति विशेष रूचि थी। शहर स्थित भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी की देखरेख में क्रिकेट की तैयारी शुरू की। इनका चयन स्पोर्ट हॉस्टल मैनपुरी में हो गया। मैनपुरी से ही कक्षा 9 और 10 की परीक्षा पास की। इस वर्ष सहारनपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जहां उन्होंने सात साल रहकर क्रिकेट की बारीकियां कोच प्रशांत त्रिपाठी से सीखी।

इस दौरान उनके रहने, खाने-पीने का पूरा खर्चा सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने उठाया। सहारनपुर एसोसिएश के चेयरमैन अकरम सैफी ने बताया। उन्होंने बताया कि प्रशांतवीर में क्रिकेट के प्रति जुनून को देखते हुए एसोएिशन ने उसका पूरा खर्चा उठाया।

पिछले तीन साल से प्रशांतवीर दिल्ली में प्रशिक्षण हासिल कर रहा है। सहारनपुर में ही उसका चयन स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में हुआ। फिर वह वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा बने। फर्स्ट क्लासमैचों में प्रशांतवीर का पर्दापण इसी वर्ष अक्टूबर में खेले गये यूपी-उड़ीसा रणजी मैच में हुआ।

 

मिनी ऑक्शन में बिके यूपी के पांच खिलाड़ी

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई। इस बार यूपीसीए से कुल 13 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें पांच खिलाड़ी सफल हुए। इसमें प्रशांतवीर को 14.20 करोड़ में चेन्नई, कार्तिक त्यागी को 30 लाख में कोलकाता, नमन तिवारी को एक करोड़ में लखनऊ, विशाल निषाद को 30 लाख में पंजाब तथा शिवम मावी को 75 लाख में हैदराबाद ने खरीदा। कानपुर से एकमात्र आदर्श सिंह अनसोल्ड रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...