Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : शादी के महज 6 सप्ताह बाद युवक की मौत, पुलिस...

Kanpur : शादी के महज 6 सप्ताह बाद युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Kanpur । घाटमपुर। शादी के केवल 41 दिन बाद रैना गांव के 21 वर्षीय कौशल ने अपने ही घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पड़ोसी सदमे में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, कौशल की शादी 18 नवंबर को कानपुर देहात के मैथा लालपुर निवासी तनु से हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी और ससुर चमनलाल के साथ रह रहा था, जबकि मां सुमन और तीन बहनें पास ही दूसरे मकान में रहती थीं।
बड़े भाई शंकर ने बताया कि कौशल स्वभाव से शांत और खुशमिजाज था। उसे किसी भी तरह की परेशानी में कभी नहीं देखा गया, इसलिए आत्महत्या का कारण समझ से परे है।
घटना वाले दिन भी सब कुछ सामान्य था। लेकिन जब काफी देर तक कौशल दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो कौशल का शव फंदे से लटका मिला।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच में शामिल रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
परिजन बताते हैं कि कौशल पर शादी के बाद परिवार की कई जिम्मेदारियां थीं और वह अपने भविष्य की योजनाएं बना रहा था। ऐसे में अचानक उठाया गया यह कदम कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जबकि परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...