Kanpur ।चकेरी अपराधियों के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन महाकाल मे जहां धड़ाधड़ अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है वही चकेरी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है लाल बंगला मैं स्कूल की फीस जमा करने जा रही महिला को दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट लिया।
लाल बंगला इलाके के काजीखेड़ा निवासी अमित कुमार प्राइवेट कर्मी हैं। उनकी पत्नी सिंपी शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह घर से पैदल बच्चे के स्कूल फीस जमा करने के लिए निकली थीं।
रास्ते में बाजार में बनी पुलिस पिकेट के पास पहले एक युवक आया और एक पैथालॉजी का पता पूछने लगा। इस पर सिंपी ने पता न मालूम होने की बात कही और आगे बढ़ाने लगी। तभी दूसरा युवक आया और सिंपी को रोककर पता बताने के लिए हाथ जोड़ने लगा। इसके बाद दूसरे युवक ने महिला के पीछे से चाकू लगाया और चुपचाप चलने को कहा।
पीड़िता ने बताया कि वह आरोपियों के साथ आगे चली गई। इसके बाद सुभाष रोड पर विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से करीब 50 मीटर दूर आरोपियों ने उनसे मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, जियुतुया मोबाइल और 1500 रुपये लूट लिया। इसके बाद आरोपी वह से भाग गए।
सिंपी ने बताया कि वह इस लूट की घटना से काफी डर गई थीं। इसलिए किसी को कुछ बता नहीं रही थीं। फिर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना वायरल होने के बाद एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे ने बताया की महिला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाल जा रहा है आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।