Kanpur । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कर्मठ नेता स्व. विवेकशील शुक्ला के नाम से सड़क का भव्य लोकार्पण किया गया।सड़क का लोकार्पण भाजपा सांसद रमेश अवस्थी एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।सांसद रमेश अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि “स्व. विवेकशील शुक्ला भाजपा के मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने पार्टी को निचले स्तर तक मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा जगाने का कार्य किया।
उनके नाम पर सड़क का नामकरण हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।”विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि “विवेकशील शुक्ला ने अपने जीवन में सदैव संगठन को सर्वोपरि रखा। उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और सेवा का प्रतीक था। भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि पार्टी सदैव ऐसे कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ताओं के योगदान को याद रखेगी।
कार्यक्रम का संचालन पुत्र ऋषि शुक्ल ने किया तथा उपस्थित जनसमूह ने स्व. विवेकशील शुक्ला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में स्व. विवेकशील शुक्ला की पत्नी एवं पूर्व महिला आयोग सदस्य श्रीमती रंजना शुक्ल, पुत्र मनु शुक्ल, भाई सत्यशील शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह,क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी,जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी,पूर्व पार्षद जितेन्द्र सचान, पार्षद विजयलक्ष्मी गौतम अमित परिहार आलोक शुक्ला पुष्पा तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।