Kanpur। भाजपा के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के स्वागत कार्यक्रम के दौरान जाजमऊ चेकपोस्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्वागत में जुटी भारी भीड़ के बीच भाजपा के जिला सह सहयोजक का मोबाइल चोरी हो गया। उत्साह और नारेबाजी के माहौल में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कानपुर के स्वर्ण जयंती विहार निवासी जितेंद्र सिंह, जो भाजपा में जिला सह सहयोजक के पद पर कार्यरत हैं, डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए जाजमऊ चेकपोस्ट पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही डिप्टी सीएम का काफिला वहां पहुंचा, सैकड़ों कार्यकर्ता फूल-मालाओं के साथ आगे बढ़ गए। इसी दौरान जितेंद्र सिंह भी माला पहनाने के लिए भीड़ के बीच घुसे।
भीड़ में धक्का-मुक्की और शोरगुल के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। जब वह माला पहनाकर वापस लौटे तो उन्हें जेब से मोबाइल गायब होने का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत अपने नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन हर बार फोन बंद मिला। चोरी हुआ मोबाइल करीब 12 हजार रुपये कीमत का बताया जा रहा है।
जितेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं से मोबाइल के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। घटना की जानकारी आसपास मौजूद नेताओं और आयोजकों को भी दी गई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए हलचल का माहौल बन गया।
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


