फैक्ट्री के बाहर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आकर जले
दमकल की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Kanpur ।दादानगर में प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग से हड़कंप मच गया।प्लास्टिक फैक्ट्री की आग इतनी विकराल थी कि दमकल जवानों को इस पर काबू पाने में कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।करीब नौ गाड़ियों की मदद से दमकल जवानों ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया,बताया जा रहा है कि दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में विनायक ट्रेडर्स के नाम से प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री है।बुधवार भोर पहर अचानक फैक्ट्री में आग लग गई।

जब तक फैक्ट्री में मौजूद गार्ड आदि जागते तब तक यह काफी विकराल हो गई।इस पर आसपास की फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया।सूचना पर फजलगंज, किदवईनगर, पनकी, लाटूश रोड समेत अन्य फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया लेकिन फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से यह तेजी से बढ़ती जा रही थी।इसके बाद सीएफओ की अगुवाई में दमकल जवानों ने फैक्ट्री को चारों तरफ से घेरकर आग बुझाने का काम शुरू किया इस बीच, फैक्ट्री के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लग गई।
बताया जा रहा है कि करीब नौ गाड़ियों की मदद से दमकल जवानों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यहां पर आग लगी है, दमकल अफसरों का कहना है कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।


