Kanpur ।श्री सालासर मण्डल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा।शनिवार को सायंकाल 05:30 बजे श्री सालासर बालाजी मन्दिर, कमला टावर, से एक विशाल ध्वजा पद-यात्रा निकाली जाएगी।ध्वजा यात्रा में 101 महिलायें व भक्तगण बालाजी की पताकायें लिऐ हुए चलेंगे।
ध्वजा यात्रा में पाँच झाकियाँ भी होंगी। शोभायात्रा का शुभारंभ सासंद रामेश अवस्थी हनुमान पताका दिखाकर करेगे।यह जानकारी पत्रकार वार्ता में आनन्द मोदी, मदन लखोटिया ने दी।उन्होंने बताया की ध्वजा यात्रा श्री सालासर मन्दिर से विभिन्न मार्गो काहूकोठी, जनरलगंज, बादशाही नाका, हालसी रोड, धनकुट्टी, शक्कर पट्टी, नयागंज, बिरहाना रोड, गीता मन्दिर फीलखाना होते हुए मन्दिर में पूर्ण विश्राम लेगी।
रात्रि 8 बजे से अमोघ फलदायी संगीत मय सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा।13 अप्रैल को नानाराव पार्क फूलबाग स्थित श्याम मंडप में होगा।
प्रातः 9 बजे से विराट पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज जी के द्वारा एवं अपरान्ह 2 बजे श्री सालासर बालाजी भक्त मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ एवं सायंकाल 5 बजे से भजनों की श्रृंखला का कार्यक्रम विभिन्न शहरों oसे पधारे कलाकारों जिसमें अरविन्द्र सहल (कोलकाता), आशीष शर्मा (ग्वालियर), जॉन अजमेरी (अजमेर), प्रेमाशू मिश्रा एवं निधि मूंदड़ा (कानपुर) द्वारा भजनों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
रात्रि 12 बजे से 2100 दीपों द्वारा महाआरती की जायेगी
पत्रकार वार्ता में पंकज चौधरी,राकेश लखोटिया, ज्ञानेन्द्र विश्नोई,शिवदत्त पाडेय, राजेन्द्र अग्रवाल, नवीन मुदडा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।