Kanpur । कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 28 दिसम्बर को रविवार को बर्रा-8 स्थित केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आरंभ सुबह साढ़े नौ बजे से होगा। परीक्षण में एसोसिएशन से पंजीकृत संस्थानों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सहगल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी, जबकि अतिथि के रूप में एक्टिविटी इंचार्ज भारती सिंह शामिल होंगी। टेस्ट का संचालन ताइक्वांडो प्रशिक्षक वकील अहमद द्वारा किया जाएगा।
आयोजन की पर्यवेक्षण समिति में दिनेश दीक्षित, दीपक चौरसिया, बलराम यादव, अविनाश चंद द्विवेदी, राम गोपाल बाजपेई, प्रयाग सिंह, राहुल तिवारी, अतुल दुबे, आयुष मिश्रा, स्पर्श सिंह, सोनाली बिष्ट और शिल्पी बाजपेई शामिल हैं। यह जानकारी कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने दी। (संवाद)


