Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : सीएसजेएम विश्वविद्यालय में 15 दिवसीय एआई बूटकैंप का शुभारंभ,

Kanpur : सीएसजेएम विश्वविद्यालय में 15 दिवसीय एआई बूटकैंप का शुभारंभ,

एनवीडिया-प्रमाणित प्रशिक्षकों के साथ भविष्य की ओर बड़ा कदम

Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर ने 15 दिवसीय गहन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बूटकैंप की शुरुआत कर शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है। नैक से A++ ग्रेड प्राप्त यह विश्वविद्यालय अब सभी विषयों में एआई को समाहित करते हुए अकादमिक उत्कृष्टता, सामाजिक विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा को मजबूती दे रहा है।

#kanpur

यह उद्योग-स्तरीय लेकिन पूर्णतः शुरुआती अनुकूल प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्लोबल इन्फोवेंचर्स प्रा. लि. के एनवीडिया-प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो भारत में शिक्षा एवं रक्षा क्षेत्र के लिए एनवीडिया का विशिष्ट प्रेफर्ड पार्टनर है। यह बूटकैंप 12 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तीन घंटे का सत्र होगा। कार्यक्रम में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक, हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया गया है।

इस पहल की सबसे बड़ी विशेषता इसका समावेशी स्वरूप है। बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान और एआई में रुचि रखने वाले छात्र एवं शिक्षक—बिना किसी पूर्व GPU, HPC या उन्नत प्रोग्रामिंग अनुभव के—इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने स्वयं के एआई एजेंट विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी रोजगार-क्षमता बढ़ेगी और उनका बायोडाटा भीड़ से अलग पहचान बना सकेगा।

यह प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य संरक्षक एवं कुलपति, प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय एआई-संचालित शिक्षा की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के आयोजन और समन्वय की जिम्मेदारी डॉ. आलोक कुमार (निदेशक, यूआईईटी), डॉ. संदीश गुप्ता (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी) तथा डॉ. अंशु सिंह (एसोसिएट डीन, अकादमिक्स) संभाल रहे हैं।

इस पहल के माध्यम से सीएसजेएम विश्वविद्यालय न केवल एआई का प्रशिक्षण दे रहा है, बल्कि भविष्य के नवप्रवर्तकों को गढ़ते हुए, नैतिक एवं समावेशी तकनीकी शिक्षा का नेतृत्व भी कर रहा है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...