Kanpur: दिल्ली की डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज और भोपाल की एमपी शूटिंग रेंज में हुई नार्थ जोन और ओपन आल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शहर के नौ शूटर्स नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं। पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में शहर से एक साथ नौ खिलाड़ी चयनित हुए हैं।
द परफेक्ट रायफल शूटिंग अकादमी के सचिव अमर निगम ने बताया कि चैंपियनशिप में शहर के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में अमर, अविरल, रोहन, तनिष्क, ओम, केशव, दर्ष, रुद्र और 10 मीटर एयर रायफल वर्ग में पूर्वी, रेयांश, सूरज ने लक्ष्य को साधा। इसमें तनिष्क, केशवन, दर्ष, ने सर्वाधिक अंक लाकर पिस्टल वर्ग के नेशनल में क्वालीफाई किया। वहीं, रायफल वर्ग में रेयांश, सूरज ने सर्वाधिक अंक हासिल कर नेशनल में जगह बनाई। उन्होंने बताया कि इससे पहले संगीता, वान्या, यश, और सिद्धि पहले ही नेशनल चैंपियनशिप में जगह बना चुके हैं। सभी चयनित खिलाड़ी दिसंबर माह में दिल्ली और भोपाल में होने वाली 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर के खिलाड़ियों के बीच अपनी चुनौती पेश करेंगे।