Kanpur । नगर निगम एवं कानपुर कैनेल वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मोतीझील लॉन में आयोजित ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो का उद्घाटन महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय के द्वारा किया गया। डॉग शो में सम्पूर्ण भारत वर्ष से शुद्ध ब्रीड्स के 42 नस्लों के 228 श्वानों ने भाग लिया।

ये सभी श्वान प्रशिक्षित एवं उच्च गुणवत्ता के थे जिन्हें सभ्य समाज के बीच रहने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। इस अवसर पर नगर निगम के द्वारा शहर के समस्त देसी-विदेशी श्वानों को फ्री एंटी रैबीज वैक्सीनेशन एवं फ्री हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर 126 श्वानों का मुफ्त टीकाकरण किया गया एवं 92 श्वानों का कानपुर नगर निगम द्वारा पंजीकरण किया गया।

जिन पालतू श्वानों का पंजीकरण हुआ उनके स्वामियों को श्वानों हेतु फ्री गिफ्ट पैकेट्स प्रदान किये गये। इस अवसर पर कानपुर नगर निगम द्वारा शहर के निराश्रित आवारा श्वानों हेतु सर्दी से बचाव हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मुफ्त गद्दे भी वितरित किए गये।कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेता श्वानों को महापौर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में जिन नस्लों के श्वानों ने भाग लिया उनकी सूची
ग्रुप 1 – आस्ट्रेलियन शेफर्ड
जर्मन शेफर्ड (शार्ट हेयर्ड)
जर्मन शेफर्ड (लांग हेयर्ड)
वेल्श कोरगी पेमब्रोक
*ग्रुप 2*
डाबरमैन
मिनिएचर पिंशर
केन कोर्सो
बॉक्सर
बुलडॉग
बुल मैस्टिफ
डोगो अर्जेंटिनो
डोग्यू डी बार्डेक्स
ग्रेट डेन
मैस्टिफ
रॉटविलर
प्रेसा कैनारियो
सेंट बर्नार्ड
*ग्रुप 3*
फॉक्स टेरियर
जैक रसेल टेरियर
जैक रसेल टेरियर (वायर)
*ग्रुप 4*
डैशहाउंड
*ग्रुप 5*
समोयड
साइबेरियन हस्की
जर्मन स्पिट्ज
पॉमेरियन
अकीता
चाऊ-चाऊ
*ग्रुप 6*
बीगल
*ग्रुप 7*
इंग्लिश पॉइंटर
*ग्रुप 8*
गोल्डन रिट्रीवर
लैब्राडोर रिट्रीवर
स्पैनियल (इंग्लिश कॉकर)
*ग्रुप 9*
बिचन फ्राइस
माल्टीज
पूडल (टॉय)
शिट्जू
कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल
फ़्रेंच बुलडॉग
पग
पैपिलॉन
*ग्रुप 10*
ह्विपेट
*ग्रुप 11*
कारावन हाउंड


