- केपीएल फ्रेंचाइजी प्राइम माजदा ग्रुप के हेड कोच प्रशांत गुप्ता किन्हीं कारणों से इस सीजन का नहीं होंगे हिस्सा
Kanpur: ग्रीनपार्क में 28 फरवरी से पहली बार आयोजित होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के नीलामी प्रक्रिया से पहले ट्रायल के बाद 16 टीमों का गठन किया गया है। जिनके मध्य सोमवार से अभ्यास मैच शुरू हो चुके हैं।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि कमला क्लब में तीन दिवसीय ट्रायल के उपरांत 14 सदस्यीय 16 टीमें बनायी गयी है। जिनको चार पूल में बांटकर टी-20 मैच कराये जा रहे हैं। चार दिवसीय अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के बाद नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। बोर्ड ट्राफी के खिलाड़ियों को नीलामी में सीधा प्रवेश मिलेगा, हालांकि इनकी संख्या अभी फाइनल नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि केपीएल में प्राइम माजदा ग्रुप की फ्रेंचाइजी के हेड कोच प्रशांत गुप्ता किन्हीं कारण वश इस सीजन में शामिल नहीं हो पायेंगे। उनके स्थान पर नये कोच की घोषणा जल्द की जायेगी। वहीं अभ्यास मैच में चयनित सभी 224 खिलाड़ियों की सूची केसीए की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गयी है।
केपीएल की 16 टीमों की सूची…
टीम एः करन पाल, अभिषेक कुमार सिंह, मो. आसिफ अम्मार, मो.आरिफ निजाम, कुमार विनायक सिंह, अर्जुन सिंह, पंकुल कुमार, निशांत गौड़, पंकज यादव, तौफीक खान, आकिब, सार्थक सिंह, रोहित कुमार, अभिषेक राय।
टीम बीः शास्वत कुमार, गौरव अग्निहोत्री, विकास शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, श्रेयस अवस्थी, अमरेंद्र, जय प्रजापति, अनुज, आयुष्मान सिंह, शिवन शर्मा, सद्दाम हुसैन अंसारी, अनमोल पाण्डेय, मुदित गुप्ता, शौर्यदीप पाण्डेय, आर्दश श्रीवास्तव।
टीम सीः अव्यक्त पाण्डेय, अक्षत पाण्डेय, अनमोल रतन मिश्रा, तनिष राठौर, मो. अली, जिबरान हसन, धनेष वर्मा, सूर्यांश सिंह, राज सोनी, आयुष कुमार निषाद, आशीष सविता, सुएबाली, अमनदीप, अभिनव कुमार।
टीम डीः मो.साजित, सौरभ साहू, तुषार कुमार, शुभम यादव, अभिषेक यादव, आशीष कुमार, अर्पित साहू, आयुष कुमार पाल, अनुज मिश्रा, सचिन यादव, आर्दश निषाद, अखिलेश यादव, पंकज कुमार, अविनाश कुमार।
टीम ईः आनंद प्रजापति, सूरज मिश्रा, अरमान तिवारी, विराट जयसवाल, स्वर टंडन, विवेक चौरसिया, धर्मेंद्र यादव, हेमेंद्र यादव, हरदीप सिंह, शिवम जोशी, आकाश कुमार राठौर, अभिजीत सिंह, उद्देश्य अग्रवाल।
टीम एफः निलेश कौल, हेमंत अवस्थी, रौनक सिंह, मो. बाशित, आकाश सिंह, साहिल, मुकेश कुमार, फराज अहमद, सुमित यादव, आशुतोष पाण्डेय, विकास राठौर, अरुभव नामदेव, पृथ्वी कुमार, स्पर्श गुप्ता।
टीम जीः अमन, रवींद्र सिंह, सौरभ कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रताप यादव, अर्जुन पंकज दुबे, रोहित राज पाल, भावेश मिश्रा, सूफियान, प्रियांश पाण्डेय, अभिषेक कुशवाहा, परीक्षित यादव, उत्कर्ष तिवारी, नूरेन अली, विशाल सचान।
टीम एचः चैतन्य गहलौत, प्रयास अग्रवाल, शुभ यादव, सचिन तिवारी, पियूष मिश्रा, सुव्रत प्रसाद तिवारी, अनुराग चौधरी, राना विश्वनाथ, दीपक कुमार, दीपांशु सिंह, दुर्गेश सागर कटियार, नवनीत सिंह, आदित्य अवस्थी, दक्ष राज प्रजापति।
टीम आईः यश अरोड़ा, दीपांशु पाण्डेय, युवराज सिंह, आयुष, सिद्धार्थ सिंह, सैयद अबुजार, माही कटियार, अचिन चौधरी, अंश कौल बागमार, भूपेंद्र यादव, रिषभ यादव, विकास सिंह, रहमान खान, राजा निगम।
टीम जेः हर्ष गुप्ता, प्रथम बाथम, उत्कर्ष यादव, स्वेतांक आसित श्रीवास्तव, शास्वत बंदोह, राघव अवस्थी, अनय दुबे, साहुल वर्मा, अभिनव शर्मा, करन यादव, सनी यादव, तनवीर अहमद, अनिमेष मेहरोत्रा, दीपेंद्र यादव।
टीम केः आशीष राजपूत, विक्रमादित्य सिंह, अली जाफिर मोहसिन, सौरव दिवाकर, अरुण राय, घनश्याम उपाध्याय, प्रकाश शर्मा, यश यादव, अभिषेक वर्मा, राकेश यादव, शुभम कुमार, कृष्णा पुरी, सत्यम राजपूत, अभिषेक जयसवाल।
टीम एलः प्रियांशु पाण्डेय, सरवन जयसवाल, विकास यादव, सामर्ध दुबे, ध्रुव तोमर, आदित्य सिंह, आर्य़न सिंह, आर्य़न गुप्ता, सत्येंद्र सिंह यादव, सूरज पाल, शिवम शुक्ला, मनीष शर्मा, निहाल ओझा, शौर्य गुप्ता, अखिलेश निषाद।
टीम एमः भानू प्रताप सिंह, आतिश शर्मा, साहिल मोर्या, आकाश गौर, ब्रजेंद्र सिंह, अफसर आलम, प्रदुम विश्वकर्मा, निजाम, सुशील यादव, मो. नबी, यश कनौडिया, अंश मोर्या, सुमित यादव, हिमांशु।
टीम एनः धनंजय यादव, सहर्ष द्विवेदी, अविनाश यादव, सत्यम पाण्डेय, राव रितुराज सिंह, कुणाल उपाध्याय, अजीत कुमार, सनी यादव, नागेंद्र सिंह, सुमित यादव, रोहित भधाना, अस्मित वर्मा, दीपक यादव, हर्षित नारायण।
टीम ओः शिवम सिंह यादव, दिव्यांश सिंह, प्रतीप चौधरी, रहबर खान, आमिर खान, मो. शाबाज, बिलाल, निखिल यादव, सचिन यादव, शितेष कुमार, विकास तिवारी, अनिकेत पोरवाल, कार्तिक यादव, सागर शुक्ला।
टीम पीः सौरभ प्रताप सिंह, रवि प्रकाश यादव, साहिम हसन, सौभाग्य मिश्रा, हर्षित सिंह, शैलेंद्र कुमार, विपिन प्रताप सिंह, प्रत्यूष यादव, अमितेष शुक्ला, वीरभान सिंह, आर्दश दुबे, ब्रजेश, प्रियदर्शी पाठक, विशाल सिंह।