Sunday, December 22, 2024
HomeSports NewsKanpur: सीएसजेएमयू के 16 तैराक ऑल इंडिया स्वीमिंग चैम्पयनशिप के लिए हुए...

Kanpur: सीएसजेएमयू के 16 तैराक ऑल इंडिया स्वीमिंग चैम्पयनशिप के लिए हुए क्वालीफाई

Share

Kanpur: भुवनेश्वर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी स्वीमिंग चैंपियनशिप में सीएसजेएमयू के 11 तैराकों ने शीर्ष-16 में जगह बनाते हुए ऑल इंडिया चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। जो 25 से 28 दिसंबर तक चेन्नई के एसआरएम विश्वविद्यालय में खेली जाएगी।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक ने इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के खेल सचिव डॉ. प्रभाकर पांडे, खेल विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वान यादव, स्विमिंग पूल प्रभारी निमिषा कुशवाहा, मुख्य कोच तेजेंद्र वीर शर्मा और लाइफगार्ड रोहित निषाद को बधाई दी। इसके अलावा कानपुर जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव प्रकाश अवस्थी और आईआईटी कानपुर के खेल अधिकारी व स्विमिंग कोच विवेक राव वादी ने भी टीम और कोच तेजेंद्र वीर शर्मा को बधाई दी।

क्वालीफाई करने वाले शहर के खिलाड़ी—
आदित्य कांत वेदांती – मिक्स्ड, चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, अनुज कुमार – मिक्स्ड, चार गुना सौ मी. मेडले, चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, स्नेहा निशाद – चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, मिक्स्ड, शिवांगी राजभर – मिक्स्ड, चार गुना सौ मी. मेडले, चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर बैकस्ट्रोक, आदित्य शुक्ला – चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, आयुषी पांडे – मिक्स्ड, चार गुना सौ मी. मेडले, चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, अमित – चार गुना सौ मी. मेडले, चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, अजय – चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, उमेश निशाद – चार गुना सौ मी. मेडले, सानिया दानिश सिद्दीकी – चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, आदित्य पाठक – मिक्स्ड, चार गुना सौ मी. मेडले, चार गुना सौ मी. फ्रीस्टाइल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR