Friday, January 23, 2026
HomeकानपुरKanpur : एसआईआर शिविर में 120 मतदाता पहुंचे, अधिकांश मामले मौके पर...

Kanpur : एसआईआर शिविर में 120 मतदाता पहुंचे, अधिकांश मामले मौके पर निस्तारित

Kanpur । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिन मतदाताओं की मैपिंग पहले नहीं हो सकी थी, उनकी सुनवाई गुरुवार को स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई। शिविर में कुल 200 मतदाताओं को बुलाया गया था, लेकिन केवल 120 ही उपस्थित हुए।सुनवाई प्रक्रिया सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अवंतिका कीर्ति की देखरेख में संपन्न हुई।

#kanpur

 

मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों और आवेदन पत्रों की गहन जांच की गई। अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जिससे मतदाताओं को राहत मिली।अधिकारियों ने बताया कि जिनकी मैपिंग नहीं हो सकी थी,उन्हें माता-पिता या दादा-दादी के माध्यम से पहचान स्थापित करने का अवसर मिला। इसके लिए पारिवारिक संबंध प्रमाण, पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य था।

अवंतिका कीर्ति ने आश्वस्त किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं होगा। शेष मामलों की सुनवाई आगामी तिथियों पर होगी।इस अवसर पर सुपरवाइजर मोहम्मद शोएब, रोहित गुप्ता, श्याम कुमार तथा बीएलओ संजय, राहत जहां, मनोज, कौशर, नीरू मनोज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...