15 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ। स्टेशन पर केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत बन रही दो मंजिला नई बिल्डिंग अचानक से गिर गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का लिंटर गिरने से यहां कई मजदूर मलबे में नीचे दब गए। हादसे में बाल-बाल बचे एक मजदूर ने भयावह आपबीती सुनाई। उसके अनुसार 40 से 50 मजदूर दब गए। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और खबर लिखने तक 15 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि मैं सुबह नाश्ता किया और अभी खाने के लिए गया था। मसाला बनकर जैसे ही हम लोग रख रहे थे तभी अचानक से हादसा हो गया। मजूदर ने बताया कि घटना के दौरान 40 से 50 लोग काम पर लगे हुए थे।
वहीं योगी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री और कन्नौज से विधायक असीम अरुण ने रेलवे स्टेशन हादसे पर कहा कि अब तक 23 मजदूर निकाले गए हैं।इसमें से 20 को हल्की-फुल्की चोटें हैं। 3 घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। इस दर्दनाक घटना में कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। इसकारण मलबा हटाकर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।
अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के साथ ही सभी घायलों के समुचित उपचार देने का आदेश दिया हैं। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। घटनास्थल से घायलों को एंम्बुलेंस से लगातार अस्पताल भेजा जा रहा है।