Jammu-and-Kashmir । भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए मंगलवार रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पाक ) में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में रात 1:30 बजे शुरू हुए इन हमलों में 24 मिसाइलें दागी गईं, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
जैश-लश्कर-हिजबुल के मुख्यालय तबाह
भारतीय खुफिया रिपोर्टों और अनुसार, इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। ये सभी वे ठिकाने थे, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिशें रची जाती थीं।