Monday, December 23, 2024
HomeSports NewsIPL mega auction: कौन 6 बड़े चेहरों पर नहीं लगी बोली

IPL mega auction: कौन 6 बड़े चेहरों पर नहीं लगी बोली

Share

IPL mega auction: सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन चल रहा है।

शुरुआत में बड़े चेहरों पर बोली लगी, लेकिन टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

1-न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, 2-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, 3-सीएसके के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, 4-दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ, 5-चेन्नई के बॉलर शार्दूल ठाकुर, 6-डेरिल मिचेल,7- शे होप, 8-एलेक्स कैरी, 9-डोनोवन फरेरा 10- हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल नहीं बिके।

ऑलराउंडर्स पर टीमों ने बोली लगाई, लेकिन इन्हें ज्यादा कीमत नहीं मिली।

नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे ऑलराउंडर रहे मार्को यानसन, जिन्हें पंजाब ने 7 करोड़ में खरीदा।

सैम करन, कुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर जैसे क्वालिटी ऑलराउंडर्स सस्ते में बिके।

इंग्लिश ऑलराउंडर करन को 2.40 करोड़ रुपए में सीएसके ने खरीदा। वहीं सुंदर को जीटी ने 3.20 करोड़ और पॉवेल को 1.50 करोड़ रुपए में केकेआर ने खरीदा।

https://parpanch.com/cm-yogi-after-winning-the-by-election-he-reached-to-seek-blessings-of-kaal-bhairav-and-baba-vishwanath/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR