Wednesday, January 14, 2026
HomeभारतIndore : फिल्म 'पुष्पा' का 'शेखावत' बनना कांस्टेबल को पड़ा भारी,हुई कार्रवाई,देखे...

Indore : फिल्म ‘पुष्पा’ का ‘शेखावत’ बनना कांस्टेबल को पड़ा भारी,हुई कार्रवाई,देखे विडीयो

Indore । सिर मुंडवा कर रील बनाना सिपाही को भारी पड़ गया। क्राइम ब्रांच ने उसे न सिर्फ पकड़ा बल्कि चालान भी बना दिया। डीआईजी ने तो अनुशासनहीनता की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिपाही ने इन्फुलेंसर के बहकावे में आकर फिल्म पुष्पा के एक कलाकार की नकल की थी।

एडिशनल डीसीपी(अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक बाइक चला रहा है और उसके पीछे पुलिसकर्मी बैठा हुआ है।

दोनों फिल्म पुष्पा के कलाकारों की अदाकारी करते हुए नजर आ रहे थे। बाइक पर बैठा पुलिसकर्मी सिगरेट पी रहा था और लोग उसे शेखावत सर…शेखावत सर पुकार रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें देख कर सिगरेट का धुआं निकालता है।

रील देखने पर पता चला पुलिसकर्मी पीआरटीएस में पदस्थ सिपाही जितेंद्र तंवर है। वहीं बाइक चलाने वाला कमलेश डामोर और वीडियो बनाने वाले का नाम अतुल डामोर है। एडीसीपी ने उसे इन्फुलेंसर के साथ तलब कर फटकार लगाई।

जितेंद्र ने सफाई में कहा उसने न रील बनाई न वीडियो अपलोड किया। एडीसीपी कहा इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों के उल्लंघन में आता है। रील बनाना है तो ऐसा काम करो, जिससे विभाग का नाम रोशन हो।

अभिनेता जैसी शक्ल बनाने से कुछ नहीं होता है। अफसरों ने हेलमेट न पहनने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी। सिगरेट पीने पर नगर निगम से स्पॉट फाइन की कार्रवाई करवाई। उधर पीआरटीएस के डीआईजी ने भी जितेंद्र के खिलाफ जांच बैठा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...