शाम 7:30 बजे से होगा मैच
Dharamshala। आईपीएल में गुरुवार को अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच में दिल्ली का लक्ष्य किसी भी प्रकार जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी संभावनाएं बनाये रखना रहेगा। इस मैच में मिली हार से उसकी प्लेऑफ की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी। पिछले पांच मैचों में तीन हारने और एक का परिणान नहीं निकलने से दिल्ली के 11 मैचों में 13 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में दिल्ली की बल्लेबाजों ने निराशाजन प्रदर्शन किसा था जिससे वह उबरना चाहेंगे। इस मैच में उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज असफल रहे थे। पिछले मैच में करूण नायर से पारी की शुरूआत कराने का प्रयोग भी असफल रहा।
फाफ डु प्लेसी भी शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे। अभिषेक पोरेल अच्छी शुरूआत का लाभ नहीं उठा पाये। वहीं टीम के मुख्य बल्लेबाज केएल राहुल भी पिछले मैच में विफल रहे थे। कप्तान अक्षर पटेल भी इस मैच में रन नहीं बना पाये।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम बल्लेबाजों का सहायक रहा है ऐसे में यहां जमकर रन बनने की संभावनाएं हैं। यहां पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच में बड़ा स्कोर बना था।
वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है। वह अब तक 11 में से केवल तीन मैच हारी है और तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके बाद शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं जिसका लाभ उसके मिला है। उसके बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह शानदार फार्म में हैं।
इस बल्लेबाज ने अबतक 437 रन बनाये हैं । कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 405 रन बना लिए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। वह इस आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। प्रियांश आर्य ने 347 रन बनाये हैं जबकि नेहाल वढेरा और शशांक सिंह भी निचले क्रम पर तेजी से खेलते हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के पास मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज हैं जिनका सामना करना पंजाब के लिए आसान नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर पंजाब के पास युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह के अलावा मार्को जानसेन जैसे गेंदबाज हैं जो दिल्ली के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
टीमें :
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।