Delhi । टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड (“कंपनी”), बुधवार, 12 नवंबर, 2025 को अपने इक्विटी शेयरों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के संबंध में बोली/प्रस्ताव खोलेगी।प्रस्ताव का प्राइस बैंड 378 से 397 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है।न्यूनतम 37 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 37 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।
(“न्यूनतम बोली लॉट”)10 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों (“कुल पेशकश आकार”) के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव में टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड (“प्रवर्तक विक्रयकर्ता शेयरधारक”) द्वारा कुल ₹36,000 मिलियन (₹3,600 करोड़) तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।एंकर निवेशक बोली की तिथि मंगलवार, 11 नवंबर, 2025 होगी।।


