Delhi । भारत के अग्रणी वुमेन्स मेन्सट्रुअल हाइजीन ब्रांड स्टेफ्री ने अपने नए कैम्पेन के तहत स्टेफ्री सिक्योर एक्सएल को लॉन्च किया है इस अभियान में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और ब्रांड एंबेसडर कियारा आडवाणी को शामिल किया गया है इस नए कैम्पेन में एक सच्चाई को सामने लाया गया है ।
जब महिलाएं पीरियड्स के दौरान असल में असुविधा महसूस कर रही होती हैं लेकिन वे दिखाने की कोशिश करती हैं कि सब कुछ सामान्य है।स्टेफ्री एक्सएल के नए कैम्पेन पर केनव्यू के मार्केटिंग व बिजनेस यूनिट हेड मनोज गाडगिल का कहना है हम जानते हैं कि पीरियड्स का समय महिलाओं के लिए आसान नहीं होता। लीकेज और स्किन में इरिटेशन जैसी समस्याओं के बावजूद महिलाएं हिम्मत दिखाकर सब कुछ सामान्य होने का नाटक करती हैं।