Tuesday, January 13, 2026
Homeव्यापारDelhi : सातविक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का 900 करोड़ रुपये का आरंभिक...

Delhi : सातविक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का 900 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 19 सितंबर, को खुलेगा

Delhi । सातविक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (“कंपनी”) इक्विटी शेयरों के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के संबंध में अपना बोली/प्रस्ताव शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 को खोलेगी।इक्विटी शेयरों के कुल ऑफर का आकार 9000 मिलियन रुपये [900 करोड़ रूपये] तक है, जिसमें 7000 मिलियन रुपये [700 करोड़ रुपये] तक का एक नया निर्गम (“नया निर्गम”) और बिक्री करने वाले शेयरधारकों द्वारा 2,000 मिलियन रुपये [200 करोड़ रुपये] तक का ऑफर फॉर सेल (“ओएफएस” और नए निर्गम के साथ, “ऑफर का आकार”) शामिल है।

एंकर निवेशक बोली लगाने की तारीख गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 होगी। बोली/ऑफर शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 23 सितंबर, 2025 को बंद होगा।ऑफर का प्राइस बैंड 442 रुपये से 465 रूपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

(पात्र कर्मचारियों को कर्मचारी आरक्षण वाले हिस्से में बोली लगाने पर प्रति इक्विटी शेयर पर 44 रूपये की छूट दी जा रही है)। न्यूनतम 32 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 32 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...