Delhi । फोनपे ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक बड़ी स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इस पार्टनरशिप के तहत, दोनों कंपनियों ने मिलकर ‘विश क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए फोनपे ऐप पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा।
जिससे लाखों यूजर्स घर बैठे ही बेहद आसानी और तेजी से ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरा कर पाएंगे। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य, फोनपे और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की सेवाओं को देश के कोने-कोने में मौजूद उन तमाम यूजर्स तक पहुँचाना है जो डिजिटल रूप से जागरूक हैं।विश क्रेडिट कार्ड को हर भारतीय के हाथ में क्रेडिट कार्ड की ताकत देने के लिए डिजाइन किया है।
यह एक बेजोड़ कॉम्बिनेशन है, जिसमें यूजर को फिक्स्ड डिपॉजिट की सिक्योरिटी पर क्रेडिट कार्ड की शानदार सुविधा मिलती है। यह कार्ड उन सभी लोगों के लिए शानदार विकल्प हो सकता है जो अपना बिजनेस करते हैं, हाउसवाइफ है, Gen Z कस्टमर्स जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, और टियर-2, 3 शहरों में रहने वाले लोग जहाँ अभी भी बहुत कम लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है।
यहाँ कस्टमर सिर्फ ₹2000 के न्यूनतम डिपॉजिट पर आसानी से ‘विश क्रेडिट कार्ड’ पा सकते हैं, जो इसे बेहद किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाता है। इस पार्टनरशिप पर फोनपे के पेमेंट्स हेड, दीप अग्रवाल ने कहा, “उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ यह पार्टनरशिप, हमारी वित्तीय सेवाओं के इकोसिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में एक बहुत ही बड़ा कदम है।