Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
Homeव्यापारDelhi : हायर ने भारत में लॉन्च किए कलरफुल किनोची एयर कंडीशनर

Delhi : हायर ने भारत में लॉन्च किए कलरफुल किनोची एयर कंडीशनर

Delhi । हायर अप्लायंसेज इंडिया ने भारत में अपने नए किनोची एयर कंडीशनर (AC) की कलरफुल रेंज लॉन्च की है, जिसने कूलिंग टेक्नोलॉजी में नया बेंचमार्क स्थापित किया है। यह एसी सिर्फ ठंडक ही नहीं देता, बल्कि मॉडर्न घरों की खूबसूरती को भी बढ़ाता है क्योंकि यह बेहतरीन डिजाइन और उन्नत परफॉर्मेंस का अनोखा मेल है।किनोची लिमिटेड एडिशन एसी (AC) कटिंग-ऐज टेक्नोलॉजी और प्रीमियम कलरफुल फिनिश के साथ आते हैं, जिससे यह सिर्फ कूलिंग ही नहीं बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं।

हायर इंडिया ने इस खास रेंज को पेश किया है, जो फंक्शनलिटी और स्टाइल का बेहतरीन संयोजन प्रदान करती है।किनोची सीरीज तीन शानदार कलर्स- ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और मूनस्टोन ग्रे में उपलब्ध है, जो किसी भी इंटीरियर के साथ आसानी से मेल खाती है। ये एसी (AC) केवल हाई-परफॉर्मेंस कूलिंग का समाधान ही नहीं, बल्कि आधुनिक जीवनशैली को दर्शाने वाले स्टेटमेंट पीस भी हैं।

इस लॉन्च के साथ, हायर इंडिया अपने ग्राहक-प्रेरित नवाचार की प्रतिबद्धता को दोहराता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उपभोक्ताओं को अब दक्षता और आकर्षक डिजाइन में से किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है—वे दोनों का आनंद ले सकते हैं, जो उनके स्टाइलिश घरों को बेहतरीन बनाएगा।किनोची एयर कंडीशनर सीरीज के लॉन्च के बारे में हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट, एन. एस. सतीश ने कहा, “हायर इंडिया में, हम हमेशा ग्राहकों की बदलती जरूरतों को प्राथमिकता देते हैं।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...