Tuesday, October 14, 2025
Homeव्यापारDelhi : फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मजबूत की साझेदारी

Delhi : फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मजबूत की साझेदारी

Delhi । भारत के घरेलू ई.कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में हिस्सा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग और राज्य की महत्वाकांक्षी एक जिला एक उत्पाद ओडीओपी पहल के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है।

25 से 29 सितंबर 2025 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया। इस आयोजन से स्थानीय उद्यमियोंए कारीगरों निर्यातकों खरीदारों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को राज्य के उत्पादों की समृद्ध एवं व्यापक रेंज को प्रदर्शित एवं प्रमोट करने का मौका मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा पूरे भारत में एमएसएमईए कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त करने का फ्लिपकार्ट का लक्ष्य समावेशी विकास एवं डिजिटल सशक्तीकरण के भारत सरकार के एजेंडा के अनुरूप ही है।

छोटे कारोबारियों को टेक्नोलॉजी एवं ई.कॉमर्स के माध्यम से राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच प्रदान करते हुए हम विकसित भारत के सफर में लगातार योगदान कर रहे हैं। यूपीआईटीएस 2025 में हमारी सहभागिता डिजिटल टूल्सए क्षमता निर्माण एवं राष्ट्रीय बाजार तब पहुंच के माध्यम से एमएसएमईए कारीगरों एवं ओडीओपी उद्यमियों को सशक्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हमारे गठजोड़ को दर्शाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...