Wednesday, April 16, 2025
HomeभारतDehradun : केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग शुरु, देना...

Dehradun : केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग शुरु, देना होगा ज्यादा किराया

Dehradun। उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं, 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू होगा।

यह देखकर बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। पहले चरण के तहत 2 से 31 मई तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग हो रही है।

दरअसल, हर साल बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन शुरू होता है। आगामी यात्रा सीजन में दौरान 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं।

इसकारण 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवाओं का संचालन शुरू होगा। जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं, वे 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का करवा सकते हैं।

इस बार हेली सेवा के द्वारा केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को बीते साल की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा। दरअसल, जब साल 2023 में हेली सेवाओं का टेंडर हुआ था, उसके तहत हर साल हेली टिकट में 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था।

इसकारण पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नया रेट लिस्ट जारी किया गया है। नए किराए के अनुसार सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...