Kanpur : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की छात्रा यशी सचान और चंचल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर यशी और चंचल वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। यह जानकारी एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित व टीम मैनेजर डॉ. सौरभ तिवारी ने दी।
विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और जमकर प्रशंसा की। कहा, दोनों खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए विवि उच्च स्तर की ट्रेनिंग की सुविधा मुहैया कराएगा।
एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित ने बताया कि भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में चल रही पांच दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (पुरुष व महिला) सोमवार को समाप्त हुई।
यशी सचान ने पांच किमी में सातवां स्थान प्राप्त कर खेलो इंडिया के लिए क्वालीफाई किया है। यशी ने 10 किमी में भी छठवां स्थान प्राप्त किया था।
इसी तरह, चंचल ने भी क्वालीफाई किया है।क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडेय और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ.श्रवण कुमार यादव ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों से खेलो इंडिया में पदक जीतने की उम्मीद है। इस मौके पर डॉ. आशीष कटियार, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. सौरभ तिवारी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।