CM Yogi: नवम्बर 25/2024 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जगदीप धनखड़ ने योगी सरकार की औद्योगिक नीतियों की सराहना की थी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा था,”राज्य सरकार के निरंतर प्रयास से उत्तर प्रदेश तेजी से उद्यम प्रदेश बन रहा है।
प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं।
उनके इन प्रयासों से प्रदेश में 360 डिग्री का बदलाव दिख रहा है। उत्तर प्रदेश दुनियां के निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन चुका है।
प्रदेश में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और हाइवे को लेकर हुए और हो रहे काम काबिले तारीफ हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अक्सर निवेशकों से यह अपील करते हैं कि आप यूपी में निवेश करें, सुरक्षा और सुशासन की गारंटी मेरी
जगदीप धनखड़ की बात और योगी की सुरक्षा और सुशासन की गारंटी से पिछले सात साल में किस तरह यूपी के औद्योगिक इको सिस्टम में अमूल चूल बदलवा यह ये बात आंकड़ों में भी सच साबित हो रही है।
किस तरह देश दुनियां के निवेशकों की पसंद बना यूपी
यूपी में देश दुनियां के उद्योगपति किस तरह निवेश के उत्सुक हैं,इसके प्रमाण निवेश संबंधी कुछ आंकड़े हैं।
🔹यूपी इन्वेस्टर्स समिट में4.68 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एम ओ यू और 4लाख करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का क्रियान्वयन।
🔹ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी 4.0 में 10.11 लाख करोड़ रुपए की करीब 1500 परियोजनाओं पर काम शुरू।
🔹यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 28029 एम ओ यू पर सहमति,40 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव।
https://parpanch.com/uttar-pradesh-kannauj-police-will-become-the-first-digital-police-of-up/