,10 ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य
Christchurch । न्यूजीलैंड दौरे में पाकिस्तान को पहले ही टी20 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान टीम ने इस मैच को केवल दस ओवर और एक गेंद में ही जीत लिया। इस प्रकार कीवी टीम को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गयी है।
इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पाकिस्तान को केवल 91 रन रनों पर ही आउट कर दिया। पाक टीम मेजबान जेकब डफी और काइले जेमिसन की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पायी और उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में पाक टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 1 रन पर ही तीन विकेट खो दिये। मोहम्मद हारिस पहले ओवर जैमिसन का शिकार बने। इसके बाद डफी ने हसन नवाज को शून्य पर कैच करा दिया। इरफान खान को जैमिसन ने सिर्फ 1 रन बनाकर आउट कर दिया। टीम बड़ी मुश्किल से 18.4 ओवर में 91 रन बना पायी।
खुशदिल शाह ने सबसे अधिक 32 रन बनाये। कप्तान सलमान आगा 18 जबकि जहानदाद खान ने 17 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाज के अलावा कोई भी पाक बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। डफी ने 14 रन लेकर 4 विकेट जबकि जेमिसन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। ईश सोढी ने दो विकेट लिए।
वहीं इसके बाद मेजबानों ने जीत के लिए मिले 92 रनों के लक्ष्य को टिम सेईफर्ट की आक्रामक पारी के बल पर 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। टिम ने 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 44 रन बना डाले जबकि फिन एलन ने 29 व टिम रॉबिन्सन ने 18 रन बनाये।
—