Chennai । चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत पर खुशी जतायी है। रुतुराज ने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के रहस्यमयी स्पिनर नूर अहमद की जमकर प्रशंसा की है। इस मैच में नूर ने 18 रन देकर चार विकेट लिए।
जीत के बाद रुतुराज ने अपने स्पिनरों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘हमारे स्पिनरों ने शुरू से ही अच्छी गेंदबाजी की। खलील पिछले दो तीन साल से अच्छा प्रदर्शन कर रह हैं, वह अनुभवी हैं। वहीं नूर ने मैच में अंतर पैदा किया, उनका टीम में होना हमारे लिए अच्छा है। वहीं धोनी हमेशा की तरह हमारे ही टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। वह इस साल पहले से ज्यादा फिट हैं और काफी छक्के लगा रहे हैं।
वहीं स्वयं पारी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरने को लेकर उन्होंने कहा, ‘मेरा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना टीम की जरूरत है. इससे नई टीम को संतुलन मिलता है क्योंकि राहुल त्रिपाठी शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी करता है।’ वहीं नूर ने कहा कि दुनिया भर में खेलना अच्छा है पर सीएसके और धोनी भाई के लिए खेलना विशेष है अनुभव है।