Thursday, July 31, 2025
HomeभारतChandigarh : किसानों का 28 मार्च को देशव्यापी प्रदर्शन पंजाब पुलिस के...

Chandigarh : किसानों का 28 मार्च को देशव्यापी प्रदर्शन पंजाब पुलिस के एक्शन के खिलाफ एसकेएम ने किया आह्वान

Chandigarh। किसान मोर्चा ने 28 मार्च को देशभर में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। यह प्रदर्शन पंजाब में किसानों पर हो रहे पुलिस के दमन के खिलाफ किया जाएगा।एसकेएम ने आम आदमी पार्टी शासित पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कॉरपोरेट ताकतों और कॉरपोरेट समर्थक केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है।

मोर्चा ने सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर दमन के खिलाफ लडऩे और विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा करने का आह्वान किया है।किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को स्वामीनाथन आयोग के सी2+50 प्रतिशत फॉर्मूले के तहत लागू करने, कृषि ऋण माफी और राष्ट्रीय कृषि नीति विरोधी कानून के खिलाफ देशव्यापी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

पंजाब सरकार ने हाल ही में शंभू और खनौरी बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया था, एकतरफा सडक़ पर लगे सीमेंट ब्लॉक और भारी कंक्रीट को पूरी तरह से हटा दिया गया है।

जिससे मार्ग लगभग साफ हो गया। प्रशासन ने पंजाब से हरियाणा की तरफ आने वाली एक तरफ की रोड आम लोगों के लिए खोल दी है। साथ ही सभी इलाकों में इंटरनेट भी फिर से चालू कर दिया गया। करीब 13 महीने से यह रास्ते बंद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...