Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारBusiness: बिरला ओपस पेंट्स ने पहला पेंट स्टूडियो लॉन्च किया

Business: बिरला ओपस पेंट्स ने पहला पेंट स्टूडियो लॉन्च किया

Business : आदित्य बिरला ग्रुप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ के तहत आने वाले ब्रांड, बिरला ओपस पेंट्स ने आज अपना पहला बिरला ओपस पेंट स्टूडियो (कंपनी ओन्ड एवं कंपनी ऑपरेटेड स्टोर) पेश किया।
यह उद्योग का पहला एक्सपीरियंस सेंटर है, जो ग्राहकों द्वारा कलर्स खोजने और चुनने के तरीके में परिवर्तन ला देगा।
यह उपलब्धि इनोवेशन, प्रीमियम पेशकशों और दिलचस्प ग्राहक अनुभव द्वारा पेंट एवं डेकोर उद्योग में परिवर्तन लाने की ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है।
इस सेंटर का लॉन्च आज गुरुग्राम में किया गया। यहाँ ग्राहकों के लिए विशेष विकल्पों के साथ 170 से अधिक उत्पाद हैं।
यह कंपनी की विस्तार योजना में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य भारत में कंपनी के रिटेल फुटप्रिंट बढ़ाना है।
कंपनी आने वाले महीनों में एक्सपीरियंशल रिटेल पर केंद्रित रहते हुए नई दिल्ली, मुंबई, नवी मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद और सूरत में अपने एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की योजना बना रही है।
यह बिरला ओपस द्वारा भारत का दूसरा सबसे बड़ा डेकोरेटिव पेंट्स ब्रांड बनने के उद्देश्य के अनुरूप है।
इस लॉन्च के बारे में रक्षित हरगवे, सीईओ, बिरला ओपस पेंट्स ने कहा, ‘‘आज हम गुरुग्राम में अपना पहला बिरला ओपस पेंट स्टूडियो शुरू कर रहे हैं। यह भारत में रंगों के अनुभव को परिभाषित करने की ओर एक निर्णायक कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...