Bengaluru,:। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सितंबर 2025 में 31,091 यूनिट्स गाडि़यों की बिक्री हुई जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है इसमें 27,089 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 4,002 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। वरिंदर वाधवा, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स- सर्विस- यूज़्ड कार बिज़नेस के अनुसार “भारत सरकार के ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों और त्योहारों के मौसम की शुरुआत से बाज़ार का माहौल काफी सकारात्मक हुआ है।
टीकेएम में हमने जीएसटी का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुँचाया है, जिससे हमारे पूरे पोर्टफोलियो में मांग और बढ़ी है। हमें भरोसा है कि त्योहारों का यह सीजन हमारी बिक्री को और मज़बूती देगा।इस समय, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता ग्राहकों तक समय पर गाड़ियां पहुँचाना है, ताकि वे अपने पसंदीदा टोयोटा के साथ त्योहारों का आनंद उठा सकें और यह सीजन उनके लिए खास बन सके।