Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeBusiness NewsBareilly : टोयोटा किर्लोस्कर ने अर्बन क्रूजर टैसर और क्रूजर हाईराइडर के...

Bareilly : टोयोटा किर्लोस्कर ने अर्बन क्रूजर टैसर और क्रूजर हाईराइडर के स्पेशल एडिशन पेश किये

Share

Bareilly : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कार खरीदारों के लिये इस साल वर्षान्त को आकर्षक बनाने के लिए उत्साहित है। इसके लिए इसने अपने लोकप्रिय मॉडल के स्पेशल लिमिटेड एडिशन पेश किये हैं। ये हैं – ग्लैन्जा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर। हाल में पेश किए गए फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को मिली जोरदार कामयाबी के बाद, स्पेशल लिमिटेड-एडिशन टोयोटा की प्रतिबद्धता को ग्राहक के केंद्र में ले जाता है और इस एक कदम के लिए टोयोटा जेनुइन एक्सेसरी (टीजीए) पैकेज की पेशकश की जाती है। ग्राहकों को अपने वाहनों को व्यैक्तिक करने देकर, स्पेशल लिमिटेड-एडिशन के रूप में खरीदारों को एक विशेष उन्नत रूपांतर खरीदने और रखने की अनुमति देता है। टोयोटा ग्राहक प्रथम दर्शन (कस्टमर फर्स्ट फिलॉस्फी) पर टिप्पणी करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार व्यवसाय, सबरी मनोहर ने कहा, “हम, ग्लैन्जा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइराडर के हमारे पूर्व घोषित फेस्टिवल एडिशन को मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं।

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=1461&action=edit

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now