विद्यालय में निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार से मांगे थे रुपये
Bareilly । ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाली म्यूड़ी खुर्द प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
उसके पास से रिश्वत के 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।बिथरी के म्यूड़ी खुर्द प्राथमिक विद्यालय में बारादरी के चंद्रगुप्तपुरम कॉलोनी में रहने वाली सरिता वर्मा प्रधानाध्यापिका हैं। पीलीभीत बाईपास राजानगर निवासी राजकुमार ठेकेदार हैं और प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्य कराया था।
उनका आरोप है कि प्रधानाध्यापिका सरिता वर्मा उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहीं थीं। उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी। शिकायत की जांच की गई तो आरोप सही निकला। इसके बाद एंटी करप्शन संगठन ट्रैप टीम के प्रभारी के निर्देशन में बनी टीम ने कार्रवाई की तैयारी शुरू की।
बुधवार को सरिता वर्मा से मिलने ठेकेदार स्कूल पहुंचा। उसने पहले से तैयार 50 हजार रुपये उनको दिए। तत्काल टीम ने प्रधानाध्यापिका को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से रिश्वत के रुपये भी बरामद हुए हैं।
प्रधानाध्यापिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि प्रधानाध्यापिका के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।